अनुराधा और प्रिया का रिश्ता केवल ननद भाभी का नहीं बल्कि गहरी दोस्ती का भी था। अनुराधा की शादी के थोड़े समय बाद ही प्रिया की भी शादी हो गई। शादी के बाद अनुराधा ने प्रिया के साथ हमेशा अपना भाभी वाला फर्ज निभाया। प्रिया की शादी के बाद ही करवा चौथ का व्रत आ गया। अनुराधा ने अपनी सास शारदा के साथ मिलकर प्रिया के करवा चौथ पर देने के लिए सारी तैयारियां की। अरे अनुराधा भाभी, मां आप दोनों नमस्ते आंटी जी..। प्रिया कैसी हो बेटी बाजार में बहुत जाम लगा हुआ था वरना हम आधा घंटा पहले ही आ जाते।
समधन जी ये करवा चौथ का सारा सामान देख लीजिए अगर कोई कमी रह गई हो तो माफी चाहेंगे। नहीं नहीं समधन जी आप तो इतना सामान लेकर आए हैं आइए बैठिए इतना सब कुछ लाने की क्या जरूरत थी। प्रिया का पहला करवा चौथ है तो खास सामान तो लाना ही था। कमल पंडित जी ने शादी का मुहूर्त नवंबर में निकला है अब दिवाली के बाद शादी की तैयारी शुरू कर देना। प्रिया सारी तैयारी तुम्हें करनी है आखिर तुम्हारे देवर की शादी है शादी की शॉपिंग भी अच्छी करना अब दूल्हे की भाभी घर में सबसे अलग चाहिए। हां हां वैसे भी हमारे घर में यह आखिरी शादी है तो प्रिया बहू तुम खूब बढ़िया तरीके से अपनी तैयारी करना।
मेरी बेटी कितनी भाग्यशाली हैं जो उसे आपके जैसे सास ससुर अनमोल जैसा पति और संदीप जैसा देवर मिला है। आंटी जी आपको और प्रिया को जो भी शॉपिंग करनी हो आप मुझे बता देना मैंने अपनी शादी की शॉपिंग जहां से की थी ना वह बहुत ही सही दाम पर कपड़ा लगाते हैं। भाभी लहंगा तो मैं वहीं से लूंगी जिस दुकान से आपने लिया था आपका ब्राइडल लहंगा बहुत अच्छा था। ठीक है प्रिया जब चलना हो बता देना। और फिर त्योहारों के बाद नवंबर में प्रिया अपने देवरा संदीप की शादी की तैयारीयों मैं बिजी हो गई।
प्रिया और उसकी सास जब भी शॉपिंग के लिए जाती तो अनुराधा को बुला लेती अनुराधा उनकी शॉपिंग में बहुत हेल्प करती। कैश में 12000 कम है मैं तो अपना कार्ड भी दूसरे पर्स में भूल आई मेरे फोन से भी पेमेंट नहीं जा रही पता नहीं मेरे नेट को क्या हुआ है। अरे कोई बात नहीं बहू में तो वैसे ही यह साड़ी हल्दी के लिए देख रही थी कुछ और इतनी दूर बार-बार आया नहीं जाएगा। पता नहीं स्क्रैन भी नहीं हो रहा बार-बार पेमेंट फेल आ रहा हैं मांजी आपकी हल्दी की साड़ी कहीं वापस ना करनी पड़े। नहीं नहीं आंटी जी वापस क्यों करनी पड़ेगी मेरे अकाउंट में पैसे हैं मैं पेमेंट कर देती हूं। थैंक यू भाभी थैंक यू सो मच।
प्रिया की सास उस समय बहुत खुश होती हैं उसे समय अनुराधा ने प्रिया के दिल में एक अलग जगह बना ली थी। आज अनुराधा की वजह से ही प्रिया के ससुराल में उसका और भी ज्यादा सम्मान हो रहा था। शादी का दिन आ जाता है शादी के लिए अनुराधा अपना ब्राइडल लहंगा ही पहनने वाली थी क्योंकि उसे पता था कि आगे तो उसने कहीं पहनना नहीं है तो प्रिया के देवर की शादी की बहाने वह एक बार और अपना लहंगा पहन लेगी। अनुराधा का ब्राइडल लहंगा बहुत ही सुंदर था।
शादी के समय उसके लहंगे की सब ने बहुत तारीफ की थी। इस वजह से प्रिया ने भी उसी शॉप से अपने देवर की शादी के लिए लहंगा खरीदा था। हमारी बहु प्रिया शादी में बहुत सुंदर लगने वाली है अनुराधा ने तुम्हें लहंगा बहुत अच्छा दिलवाया है बहू। प्रिया तुम इसके साथ कि मैचिंग ज्वेलरी बोल रही थी दुकान बंद ना हो जाए चलो ले आते हैं। हां ठीक है मां जी मैं उनके साथ होकर आती हूं। प्रिया लहंगे के साथ की ज्वेलरी खरीदने के लिए चली जाती है। सब कुछ अच्छे से हो रहा था प्रिया के लिए वह लहंगा बहुत खास था जिसे पहन कर वह शादी में सबसे खूबसूरत दिखन चाहती थी।
प्रिया भाभी बारात के लिए लहंगा आपने बहुत सुंदर लिया है आप सबसे अलग दिखने वाली हो। वो तो है देवर जी! शादी का दिन आ गया और सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा था बारात जाने से कुछ घंटे पहले प्रिया अपने कमरे में तैयार हो रही थी। प्रिया दीदी लाओ मैं आपका दुपट्टा सेट कर दूं। वह सामने लहंगे की थाली मैं देखा उसी में होगा। इसमें तो नहीं है मैंने देखा है थैले में नहीं है। देखो यही होगा अभी तो मैंने लहंगा निकाला था। तभी प्रिया को कुछ याद आता है और वह घबराहट में रो पड़ती है ओनो उस दिन मैं ज्वेलरी लेने के लिए दुपट्टा मैचिंग के लिए साथ ले गई थी कहीं ज्वेलरी शॉप पर ही तो नहीं रह गया।
प्रिया अनमोल को बताती हैं अनमोल ज्वेलरी शॉप पर कॉल करता है। भैया हमारी दुकान पर तो बहुत से ग्राहक आते हैं पर हर किसी का याद नहीं रहता हमने अपनी नौकर को बोल दिया की जिसका होगा वह ले जाएगा तुम तो संभाल कर अलमारी में रख दो पर कोई लेने नहीं आया अब तो हम शहर से बाहर हैं और दुकान की चाबी भी हमारे पास हैं अब तो आपको दुपट्टा मिलना बहुत मुश्किल है अब तो दो दिन बाद ही हम वापस आएंगे हमारे रिश्तेदार की शादी है हम वही गए हुए हैं। प्रिया रोने लगती है क्योंकि उसका दुपट्टा अब नहीं मिल सकता था उसने बहुत मन से वह लहंगा खरीदा था।
प्रिया ने अपना ब्राइडल लहंगा भी कुछ दिन पहले ड्राई क्लीन के लिए दे दिया था पर अब तो वह भी तैयार नहीं था। प्रिया पूरी तरह परेशान हो चुकी थी वो घबरा गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे वो सोचने लगी कि अब वो रात में कैसे जाएगी। प्रिया के पास समय बहुत कम था और नए लहंगे का इंतजाम करना नामुमकिन था तभी अनुराधा आ जाती है अनुराधा पूरी तरह से तैयार थी। उसने अपना ब्राइडल लहंगा पहना हुआ था। उसे सारी बात पता चलती है तो वह एक अच्छी और समझदार भाभी होने का फर्ज निभाती है। अनुराधा आकाश को फोन करती है और घर से अपनी एक हैवी साड़ी मंगवा लेती है।
भाभी अब मैं क्या करूं मेरा लहंगा पहनने का अरमान तो धरा का धरा ही रह गया इतने लोगों के बीच में लहंगा नहीं पहनूंगी तो कितना अजीब लगेगा सब कहेंगे कि दूल्हे की भाभी होकर नॉर्मल कपड़ों में है मेरी शादी का लहंगा होता तो मैं वो भी पहन लेती उसे भी मैंने ड्राइंग क्लीन को दे दिया। बहू सब मेहमान आने शुरू हो गए हैं घुड़ चडी़ का टाइम हो रहा हैं अभी तैयार होने में कितना टाइम है तुम्हें संदीप की सुरमा भराई की रस्म भी करनी है। प्रिया टेंशन मत लो तुम मेरा लहंगा पहन लो मैंने आकाश से साड़ी मंगवा ली है मैं साड़ी पहन लूंगी वैसे भी वो लहंगा साड़ी है तो लहंगे की तरह ही दिखती हैं और वो तुम्हारी पसंद की है तुमने ही तो पसंद की थी मेरे लिए याद है ना…!
भाभी हम सब सचमुच बहुत लकी है जो आप हमारे घर में आए आपकी जगह कोई नहीं ले सकता आप सबसे बेस्ट हो भाभी सबसे बेस्ट। प्रिया अपनी भाभी अनुराधा के गले लग जाती है। अनुराधा ने अपना लाल रंग का ब्राइडल लहंगा प्रिया को पहनाया और एक सुंदर साड़ी पहन ली प्रिया जब लहंगा पहन कर बाहर आई तो सभी उसकी तारीफ करने लगे। प्रिया अनुराधा भाभी का लहंगा तुम पर बहुत सुंदर लग रहा है। जब से अनुराधा हमारे घर की बहू बनी है तब से हमारे घर में एक नई उमंग आ गई है अनुराधा तुम सब की कितनी फिक्र करती हो यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है जीती रहो बहू जीती रहो। अनुराधा ने प्रिया को गले लगाया और दोनों की आंखों में सच्चे रिश्ते की मिठास छलक आई। शादी का समारोह बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रिया अपनी भाभी के लहंगे में बहुत सुंदर लग रही थी। सब ने प्रिया की बहुत तारीफ की। प्रिया इस बात का सारा श्रेय अपनी प्यारी भाभी अनुराधा को देती है।